चाईबासा, जुलाई 7 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सोमवार से अपने-अपने प्रखंडों स्थित प्रखंड संसाधन केंद्रों में कैंप आयोजित कर उनके प्रखंड में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं के जुलाई माह का वेतन वृद्धि एवं उनके सेवा सत्यापन का कार्य ससमय करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं जुलाई माह से वेतन वृद्धि और उनके सत्यापन का कार्य प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में किया जाना है। सेवा सत्यापन के बाद शिक्षकों के वेतन वृद्धि की प्रक्रिया आरंभ होती है। इसी बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों के प्रखंड संसाधन केंद्र में कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है। ...