हजारीबाग, जुलाई 8 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारियों के स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर केंद्र सरकार के मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई से हड़ताल पर जायेंगे। यह निर्णय बीमा कर्मचारी महासंघ कार्यालय जुलू पार्क में आयोजित बैठक लिया गया। बैठक की अध्यक्षता बीमा कर्मचारी महासंघ के महासचिव जेसी मित्तल और संचालन सीआईटीयू के जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार सीटू ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए नौ जुलाई को मोटरसाइकिल रैली शहर में निकला जाएगा। उन्होंने कहा कि चार श्रम संहिता को मजदूर कर्मचारियों पर जबरन थोपने, न्यूनतम मजदूरी का उल्लंघन करने, काम के घंटे को बढ़ाने, मजदूरों कर्मचारियों को मिले सामाजिक सुरक्षा में कटौती करने, हर विभाग में ठेका प्रथा लागू करने आदि को ले...