पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पीलीभीत। गुरुवार को भी मौसम ने करवट ली। छिटपुट बूंद गिरने से जहां एक तरफ गरमी से राहत रही तो वहीं बारिश के आसार बढ़ गए हैं। हालांकि शाम को मौसम ने रामलीला मेले में जाने वालों को बड़ी राहत दी। अनुमान है कि शुक्रवार से हवाएं तेज चलेंगी और बारिश हो सकती है। बुधवार को दिन भर बादल छाने के बाद गुरुवार को भी धूप छांव का आलम कायम रहा। दशहरा आने के बाद अब गरमी का प्रकोप कम होने की उम्मीद है। फिलहाल राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि अधिकतम तामपान 31.5 और न्यूनतम 24.4 डिग्री मापा गया है। छह और सात सितंबर को गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती है। हवाओ की गति शुक्रवार से बढ़ेगी और मौसम में नमी आने के आसार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...