लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूलों का समय एक बार फिर परिवर्तित कर दिया गया है। बीएसए ने जारी आदेश में कहा कि परिषदीय व मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक सुबह आठ बजे से दो बजे तक शिक्षण कार्य होगा। बताते चलें कि गर्मी व उमस को देखते हुए डीएम के निर्देश पर स्कूलों का समय साढ़े सात बजे से बारह बजे तक किया गया था। अब मौसम सामान्य होने पर दो सितम्बर से स्कूलों का समय आठ बजे से दो बजे तक कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...