सहरसा, जनवरी 20 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार से वार्षिक माध्यमिक इन्टरनल एसेसमेंट प्रायोगिक परीक्षा आयोजित किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक ने सभी प्रधानाध्यापक को प्रायोगिक परीक्षा संबंधित सामग्री प्राप्त कर निर्धारित अवधि में परीक्षा का संचालन कराकर इससे संबंधित सभी कागजात जमा करने का निर्देश दिया है। जिसके तहत सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय में संबंधित प्रधानाध्यापक को कागजात सामग्री का वितरण किया गया। जानकारी अनुसार परीक्षा कार्यक्रम अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के विज्ञान के इन्टरनल एसेसमेंट, सामाजिक विज्ञान के लिटरेसी एक्टिविटी एवं प्रोजेक्ट वर्क तथा ऐच्छिक विषयों में गृह विज्ञान, ललित कला, संगीत नृत्य एवं दृष्टि बाधित छात्रों के...