औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- विभिन्न मांगों को लेकर फुटपाथी फेरी विक्रेता दुकानदार शनिवार से हड़ताल पर चले जाएंगे। 1 नवंबर से 3 नवंबर तक इस बंदी की घोषणा की गई है। शुक्रवार को औरंगाबाद सब्जी मंडी में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने की। बैठक में कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर प्रधान डाकघर के पास धरना देंगे। कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपतियों की दुकानों के आगे सामान रखा रहता है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। चार चक्का गाड़ियां सड़क पर ही लगती हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। दूसरी ओर फुटपाथी फेरी दुकानदारों को परेशान किया जाता है। जिला मुख्यालय में 17 सौ दुकानदारों का सर्वे सरकार ने किया था। इसमें से सात सौ लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन भी दिया गया जबकि प्रशास...