चम्पावत, जुलाई 10 -- चम्पावत। पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू होगा। पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम को 11 और 12 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जीवन कलौनी ने बताया कि प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पक्षों की जानकारी दी जाएगी। बताया कि प्रशिक्षण मतदान कर्मियों की दक्षता बढ़ाने और जिम्मेदारी निभाने में सहायक होगा। बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, त्रुटिरहित और सुचारू बनाने में सहायता मिलेगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...