शामली, सितम्बर 21 -- शारदीय नवरात्रों की तैयारी के लिए बाजारों में जमकर खरीदारी की गई। बाजार माता रानी की प्रतिमाओं, श्रृंगार का सामान आदि से सजे है। पूजा के लिए कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती आदि की खरीदारी की गई। नवरात्रों को लेकर मंदिरों में साफ सफाई करने के साथ ही रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया। नवरात्र के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु कलश स्थापना, अखंड ज्योति, माता की चौकी आदि तरह के पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। बाजारों में खरीदारी करने के लिए महिलाएं पहुंची। जिन्होंने विभिन्न प्रकार की मन मोह लेने वाली सांझी मां के साथ उसके भाई और टिकली आदि खरीदी। पूजा के लिए कलश, नारियल, चुनरी, रोली, पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती, लोंग, सुपारी, कपूर सहित पूजा में इस्तेमाल होने...