रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर। शहर में गणेश महोत्सव की धूम शुरु हो गई है। शहर के विभिन्न पंडालों और घरों में आज से भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित होंगी। सिडकुल गणेश उत्सव समिति की तरफ से सिडकुल में पांच दिन गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इधर गांधी कॉलोनी गली संख्या तीन में श्री सिद्धीविनायक मंदिर के प्रांगण, विश्वकर्मा समाज द्वारा रविंद्र नगर दुर्गा मंदिर में गणेश महोत्सव आयोजित होगा। गुरु गायत्री नाथ पूजा सामग्री स्टोर के गौतम सुखीजा ने बताया कि मिट्टी से बनी गणेश की मूर्तियों की मांग ज्यादा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...