पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसकी तैयारियां कर ली गई है। परीक्षा पारदर्शिता और शुचिता के साथ कराने के लिए दायित्व तय कर दिए गए हैं। कॉलेज के उप प्राचार्य डा.अरुण कुमार सिंह ने बताय कि एक सितंबर से एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय परीक्षा प्रारंभ होगी। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा के निर्देशन पर में परीक्षा की सभी तैयारियाँ पूरी करा दी गई है। होनहारों से अपील की कि वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रेम चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय एवं अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी।। विद्यार्थियों से कह...