बुलंदशहर, जनवरी 24 -- जिले की सभी बैंकों में आज से तीन दिन लगातार अवकाश रहने के चलते बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। बैंक कर्मचारी यूनियन की तरफ से मंगलवार 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। यदि हड़ताल नहीं टलती है तो मंगलवार को लगातार तीन दिन भी बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। हालांकि, बैंक बंद होने से ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम की सेवाएं जारी रहेंगी। बैंक एटीएम में भी पर्याप्त धनराशि उपलब्ध रहेगी, जिससे ग्राहकों को नगदी की समस्या न हो। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। आज रविवार है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अवकाश रहेगा। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 27 जनवरी को जिले में इंडियन बैंक एक दिवसीय हड़ताल के दौरान सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मच...