भागलपुर, सितम्बर 15 -- आज से बीसीई में ऑनलाइन कक्षाएं भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद बीसीई में तेजी से पानी बढ़ रहा है। हॉस्टल जाने वाले मार्ग पर पानी भर गया है। इस कारण जंगली जीव जंतु निकलने शुरू हो गए हैं। कॉलेज के प्रशासनिक भवन में भी किसी समय पानी प्रवेश कर सकता है। इसको लेकर सोमवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने अपने शिक्षकों के साथ बैठक की। इसके बाद सभी तरह की कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है, ताकि कक्षाएं प्रभावित ना हो। अब मंगलवार से फर्स्ट ईयर समेत अन्य कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी। ज्यादातर हॉस्टल विद्यार्थियों ने खाली कर दिया है। प्राचार्य ने कहा कि अब पानी की स्थिति देख ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...