भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए कई कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी थी, लेकिन उन कर्मियों को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए फिर से सेवा में बहाल करने का आदेश जारी किया है। साथ ही उन्हें बकाया भुगतान के लिए भी कहा है। इसको लेकर विवि स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। जो मंगलवार से कर्मियों की ड्यूटी, उपस्थिति सहित अन्य दस्तावेजों का सत्यापन करेगी। कमेटी के संयोजक वरीय शिक्षक डॉ. सीपी सिंह हैं, जबकि सदस्य के रूप में बजट अधिकारी डॉ. एएन सहाय, सिंडिकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा और डॉ. अमित कुमार अकेला शामिल हैं। पहले दिन मदन अहिल्या महिला कॉलेज, नवगछिया के कर्मियों का मामला कमेटी देखेगी। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में दूसरे कॉलेजों के मामले देखे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...