कौशाम्बी, दिसम्बर 30 -- शासन द्वारा बाजरे की खरीद के लिए जिले में पांच क्रय केंद्र खुलवाए गए थे। सभी क्रय केंद्रों पर 31 दिसंबर तक शाम पांच बजे बाजरे की खरीद निर्धारित तिथि पर बंद कर दी जाएगी। हालांकि निर्धारित तिथि के एक दिन पूर्व तक लक्ष्य के सापेक्ष महज 40 फीसदी ही हो सकी है। श्रीअन्न कहे जाने वाले मोटे अनाज बाजरे की खरीद के लिए शासन द्वारा 800 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बाजरे की कटान शुरू होते ही जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधाशू शेखर चौबे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले भर में पांच क्रय केंद्र खुलवा दिए थे। इन क्रय केंद्रों पर अब तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 298 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद 30 दिसंबर तक हो सकी थी। लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्रय केंद्रों के पास बुधवार भर का समय है। ऐसे में फिलहाल लक्ष्य की पूर्ति होती नहीं दि...