बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय स्नातक के शैक्षणिक सत्र 2025-29 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा आज से जिले के नौ केदो पर शुरू हो जाएगी। पहली बार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए ओएमआर शीट का प्रयोग करने का फैसला लिया है। इस परीक्षा में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा वहीं छात्रों को पेपर आईडी भी दिया गया है। जिसे वे अपने ओएमआर शीट में भरेंगे इसे कॉपी इधर-उधर परीक्षार्थी नहीं कर सकते हैं इस बार बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी। गुरुवार से परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा।परीक्षा में पहले मेजर विषयों की परीक्षा होगी उसके बाद फिर माइनर विषयों की परीक्षा होगी। इसके बाद मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स के विषयो की परीक्षा ली जाएगी। जिसमें पहली पाली सुब...