मेरठ, अक्टूबर 11 -- सरधना। नगर पालिका कस्बे में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। शुक्रवार को पालिका टीम ने नगर में मुनादी कराकर व्यापारियों व अतिक्रमण करने वाले लोगों को एक चेतावनी जारी की। कहा कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा लें, वरना पालिका टीम अभियान के तहत सामान जब्त कर जुर्माना वसूलेगी। बता दें कि मुख्य बाजार अतिक्रमण की चपेट में है। अशोक स्तंभ चौराहा, गंज बाजार, बिनौली रोड, देवी मंदिर चौराहा और तहसील रोड पर लोगों ने दुकानों के सामने अतिक्रमण किया हुआ है। किसी ने दुकान के आगे सामान रख लिया है तो किसी ने टीन शेड लगा लिए हैं। आलम ये है कि फुटपाथ चलने लायक नहीं बचे हैं। उधर, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब नगर पालिका प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को पालिका कर्मचारियों ने बाजारों में माइक से एलान करते हुए अतिक्रमण करने वालों को अंति...