जहानाबाद, अगस्त 26 -- जहानाबाद व घोसी विधानसभा के सभी केन्द्रों पर तैनात रहेंगे बीएलओ जहानाबाद। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जहानाबाद विधानसभा एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी घोसी विधान सभा क्षेत्र ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई जरूरी मुद्दों पर विमर्श कर गलती से सूची से अब तक छूटे मतदाताओं का नाम दर्ज कराने में सहयोग की मांग की। एसडीएम ने बताया कि आयोग की कोशिश है कि अधिक से अधिक पात्र वोटरों को मतदाता सूची में नाम शामिल हो। इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन की ओर से लगातार वोटरों को जागरूक करके सूची में सभी पात्र वोटरों का नाम शामिल करने की कोशिश की जा रही है। बैठक में सभी प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक...