दुमका, जनवरी 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। अगर आप घर या किसी स्थान पर पानी के लिए बोरिंग कराना चाहते हैं तो मंगलवार से आपको पहले से चली आ रही दर में इजाफा कर अदा करना होगा। सोमवार को दिग्घी कैम्पस में बोरिंग ऑनर एसोसिएशन की बैठक में लोगों ने हर फीट पर दस रुपए की वृद्धि की है। सभी की सहमति से नई कमेटी का गठन करते हुए मणिकांत राय को अध्यक्ष बनाया गया। सदस्य ने कहा कि हर चीज का दाम बढ़ रहा है। ऐसे में बोरिंग में प्रयुक्त सामान भी महंगे हो गए है। इसलिए मजदूरी में दर को महंगा करना पड़ रहा है। कहा कि पहले बोरिंग गाड़ी प्रति फीट के लिए 100 रुपया ली जा रही थी, पर अब इसकी जगह 110 रुपया लगेगा। वहीं 300 फीट बोरिंग के बाद प्रति फीट 20 रुपया अतिरिक्त लिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें मणिकांत को अध्यक्ष, मो. निजाम को उपाध्यक...