हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार से ब्रज की देहरी किला परिसर स्थित विराजमान दाऊजी मंदिर में दाऊ बाबा रेवती मइया सुबह से देर रात तक दर्शन देंगे। सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक मंदिर के कपाट खुलेंगे। बिना मेले के हर रोज दस घंटे मंदिर खुलता है। मेला अविध में हजारों श्रध्दालु हर रोज दाऊ बाबा रेवती मइया के दर्शन कर माखन मिश्री का भोग लगाएंगे। किला परिसर में शुक्रवार से 114 वें दाऊजी महोत्सव का श्रीगणेश होगा। बिना मेले के दाऊजी मंदिर के कपाट सुबह छह बजे से दोपहर बारह बजे तक शाम को चार बजे से रात आठ बजे तक मंदिर के कपाट खुलते हैं। अब पंद्रह दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा। मेले में हर रोज हजारों की संख्या में श्रध्दालु दर्शन करने के लिए आते हैं। सबसे खास बात यह है कि पूरे साल में पंद्रह दिन तक दाऊ बाबा रेतवी मइया के दर्शनों के ल...