भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार से जिले में नौ से 14 साल की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर एचपीवी वैक्सीन लगाया जाएगा। ये वैक्सीन बच्चियों-किशोरियों को जिले के सभी 17 सीएचसी-पीएचसी, अनुमंडल, रेफरल व सदर अस्पताल में लगाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि एक शिविर के जरिए कम से कम 200 बच्चियों-किशोरियों को एचपीवी का वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जिले के 6744 बच्चियों व किशोरियों को एचपीवी का टीका लगाया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...