सोनभद्र, अक्टूबर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तृतीय चरण के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में विकारा भवन सभागार में बैठक की गई। जिसमें चिकित्सा विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर निकाय, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, सूचना विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। सीडीओ ने बताया कि विशेष संचारी अभियान जनपद में पांच अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। संचारी अभियान के अंतर्गत समस्त विभागों की तरफ से जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय तथा बुखार आने पर, क्या करें क्या ना करें, का प्रचार-प्रसार कर लोगों को ...