दरभंगा, मई 28 -- लहेरियासराय। शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा की तिथि में परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन की उपस्थिति में मंगलवार को लहेरियासराय परिसदन में शहीद सूरज नारायण सिंह विचार मंच व फ्रेंड्स ऑफ आनंद सहित एनडीए की पहली संयुक्त बैठक हुई। इसमें संपूर्ण क्रांति दिवस पांच जून को पोलो ग्राउंड में आहूत शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। तय हुआ कि प्रमंडल के छूटे हुए ग्रामीण इलाकों में फिर से जनसंपर्क आभियान तेज किया जाय। 28 मई से तीनों जिलों में आमंत्रण पत्र, पर्चा, पोस्टर और बैनर के साथ प्रचार रथ निकाला जाए। नेताओं की तीन टीमें संसाधनों से लैस होकर तीनों जिलों में जनसंवाद को तेज करें। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि तिथि परिवर्तन के बाद स्मृति सभा अब पांच जून के ऐतिहासिक संपूर्ण क...