गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। मकर संक्रांति पर्व को लेकर आज जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ेगी। स्नान, दान और पुण्य के इस महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य के लिए लोग लाई, चूड़ा, गुड़, ढुंढा, तिलवा आदि की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल बनी हुई है। शहर के मिश्र बाजार से लेकर लाल दरवाजा तक सड़क के दोनों किनारों पर अस्थायी दुकानों की कतारें सज गई हैं। यहां लाई-चूड़ा, तिल, गुड़, तिलवा, गजक, खील-बताशा सहित पूजा सामग्री की बिक्री जोरों पर है। दुकानदारों के अनुसार इस बार बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग शहर पहुंचकर आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। मकर संक्रांति के साथ पतंग...