नई दिल्ली, अगस्त 11 -- BlueStone Jewellery IPO: आज यानी 11 अगस्त को ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1540.65 करोड़ रुपये है। इस इश्यू में कंपनी फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत निवेशकों को शेयर जारी करेगी। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि निवेशकों को 1.59 करोड़ फ्रेश शेयर और 1,39 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के जरिए दिए जाएंगे। ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ 13 अगस्त 2025 तक खुल रहेगा। शेयरों का अलॉटमेंट 14 अगस्त और बीएसई, एनएसई में लिस्टिंग 19 अगस्त को प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- 1 साल में 86% का रिटर्न, अब कंपनी को विदेश से मिला 40 करोड़ रुपये का कामकितने शेयरों का बना है एक लॉट? ब्लू स्टोन ज्वेलरी आईपीओ का प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 29 शेयरों का एक लॉट बन...