नई दिल्ली, जून 13 -- आज यानी शुक्रवार को ओसवाल पम्प्स आईपीओ (Oswal Pumps IPO) खुल रहा है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के आईपीओ के विषय में -क्या है आईपीओ का साइज (Oswal Pumps IPO Lot Size) ओसवाल पम्प्स आईपीओ का साइज का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.45 करोड़ फ्रेश शेयर और 890 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। यह आईपीओ 13 जून यानी आज से 17 जून 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है। यह भी पढ़ें- एयर इंडिया क्रैश के बाद घुटनों पर आया बोइंग का शेयर, निवेशक बेच रहे स्टॉक24 शेयरों का एक लॉट Oswal Pumps IPO का लॉट साइज 584 रुपये से 614 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 24 ...