नई दिल्ली, अगस्त 18 -- IPO News: आज 18 अगस्त को स्टूडियो एलएसडी आईपीओ (Studio LSD IPO) ओपन हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 70.13 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल पर आधारित है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.10 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए मौजूदा निवेशक 28 लाख शेयर बेचेंगे। बता दें, ग्रे मार्केट में स्टूडियो एलएसडी आईपीओ का प्रदर्शन शानदार है। यह भी पढ़ें- 3 साल में 1060% का रिटर्न, अब 10 हिस्सो में बंटने जा रहा यह मल्टीबैगर स्टॉकक्या है प्राइस बैंड? स्टूडियो एलएसडी आईपीओ का प्राइस बैंड 48 रुपये से 51 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन एक रिटेल निवेशक को कम से कम 4000 शेयरों पर दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से निवेशकों को 1.92 लाख रुपये का इंवेस्...