मुंगेर, अक्टूबर 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज और छठ पर्व के लंबे अवकाश के बाद आज गुरुवार से मुंगेर विश्वविद्यालय मुख्यालय और इसके सभी कॉलेज पुनः खुल रहे हैं। राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 18 से 28 अक्टूबर तक अवकाश रहा, जबकि 29 अक्तूबर को क्षतिपूर्ति अवकाश घोषित किया गया था। अब गुरुवार से शिक्षण एवं प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से आरंभ होंगे। ---------- 1 नवंबर तक पीजी सेमेस्टर-3 में करा सकते हैं नामांकन अबतक 740 विद्यार्थियों ने कराया नामांकन मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र- 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास एवं उत्तीर्ण छात्रों के साथ-साथ सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-1 व 2 के पास एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पीजी सेमेस्ट...