शामली, सितम्बर 21 -- जीएसटी की संशोधित दरें आज यानि पहले नवरात्र से लागू हो रही है। आमजन से लेकर व्यापारी को नवरात्र से ही लोगों को महंगाई से राहत के साथ ही सस्ती दरों में रोजमर्रा की चीजो एवं आम दिन चर्या में प्रयोग होने वाली वस्तुएं सस्ते दामों पर मिलेगी। बीमा पॉलिसी भी जीएसटी से मुक्त रखी गयी है। इसे अब बीमे की प्रीमियम राशि भी कम हो जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों को संशोधित कर बड़ी राहत प्रदान की है। यह राहत आज पहले नवरात्र से मिलनी प्रारंभ होगी। इसमें बड़ी राहत बीमा क्षेत्र में दी गई है। स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा प्रीमियम पर अब 18 प्रतिशत जीएसटी नहीं लगेगा। इससे पॉलिसी धारकों को सीधी बचत होगी। शामली के बीमा एजेंटों का कहना है कि इससे आम जनता में बीमा लेने की प्रवृत्ति बढ़ेगी और लोग पहले की तुलना में अधिक योजनाओं को अपनाएंग...