भागलपुर, नवम्बर 5 -- सनोखर बाजार में बुधवार कार्तिक पूर्णिमा के दिन से चार दिवसीय ऐतिहासिक कार्तिक मेला प्रारंभ हो रही है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन कार्तिक मंदिर में पूरी नेम निष्ठा विधि-विधान के साथ भगवान कार्तिकेय महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यजमान अंकित टेकरीवाल हैं। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष नितिन भगत, उपाध्यक्ष अंकित टेकरीवाल, सचिव भीम साह, उपसचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष निक्कू महतो ने बताया कि चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन पांच नवंबर तक होगा। सात नवंबर को डांस इंडिया डांस प्रतियोगिता, आठ नवंबर को दिन में आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...