नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Shadowfax Technologies IPO: आज मेनबोर्ड सेगमेंट में शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी आईपीओ खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ पर 20 जनवरी से 22 जनवरी तक दांव लगाया जा सकता है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1907.27 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 8.06 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, मौजूदा निवेशक ऑफर फार सेल के जरिए 7.32 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।क्या है प्राइस बैंड शैडोफैक्स टेक्नोलॉजी आईपीओ का प्राइस बैंड 118 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 120 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14880 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। बता दें, यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी। यह भी पढ़ें- 1 पर 4 शेयर बोनस देने जा रही है कंपनी, 6 महीने में पैसा डबलकिसके लिए ...