मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। मेरठ से लखनऊ तक चल रही सेमी सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार से वाया अयोध्या, वाराणसी तक फर्राटा भरने लगेगी। मेरठ से अयोध्या धाम और वाराणसी के लिए सीधी सेवा शुरू होने से मेरठवासी श्रीराम मंदिर और काशी विश्वनाथ के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए ट्रेन में खूब बुकिंग हो रही है। अक्सर खाली चलने वाली इस ट्रेन में 27 अगस्त के लिए करीब 60 फीसदी, 28 अगस्त के लिए 63 फीसदी और 29 अगस्त के लिए 65 फीसदी सीटें बुक हो चुकी हैं। 29 अगस्त के लिए इकॉनॉमिक क्लास में वेटिंग हो चुकी है। बुकिंग का अच्छा रिस्पांस मिलने से रेल अधिकारियों की बांछें खिल गई हैं। ट्रेन मेरठ से वाराणसी के लिए सुबह 6:35 बजे पर सिटी स्टेशन से प्रस्थान करेगी और 11 घंटे 50 मिनट में सफर तय करते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सुबह 9:10 बज...