नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Navratri Day 6, Maa Skandamata: शारदीय नवरात्रि की पञ्चमी तिथि को स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है। उदया तिथि के अनुसार, 27 सितंबर को शारदीय नवरात्रि की पञ्चमी है। मां स्कंदमाता की उपासना से भक्त को विद्या, बल और मोक्ष की प्राप्ति होती है। मां की आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है। आइए जानते हैं आज स्कंदमाता की पूजा के मंत्र, मुहूर्त, कवच, स्तुति व आरती-आज सुबह व शाम को इन शुभ मुहूर्त में करें मां स्कंदमाता की पूजाअभिजित मुहूर्त- 11:48 ए एम से 12:36 पी एमविजय मुहूर्त- 02:12 पी एम से 03:00 पी एमगोधूलि मुहूर्त- 06:12 पी एम से 06:36 पी एमअमृत काल- 01:26 पी एम से 03:14 पी एमरवि योग 06:12 ए एम से 07:15 ए एमशुभ - उत्तम 07:42 ए एम से 09:12 ए एमचर - सामान्य 12:12 पी एम से 01:42 पी एम...