उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। कार्तिक पूर्णिमा स्नान और गुरुनानक जयंती पर शुक्लागंज गंगाघाट में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को रूट डायवर्जन लागू किया। यह व्यवस्था आज स्नान समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए गंगाघाट शुक्लागंज क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आजाद मार्ग से गंगाघाट शुक्लागंज होकर कानपुर जानेवाले वाहन अब मरहला चौराहा, सहजनी चौराहा, ट्रांसगंगा सिटी गेट नंबर दो, गंगा बैराज कानपुर मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। गांधीनगर तिराहा से गंगाघाट होकर कानपुर जाने वाले सभी वाहन भी सहजनी चौराहा, ट्रांसगंगा सिटी गेट नंबर दो गंगा बैराज मार्ग से गुजरेंगे। मरहला चौराहा से गंगाघाट की दिशा में व...