बांका, अगस्त 15 -- बांका, एक संवाददाता। स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगाठ पर जिला भर में उत्साह व उल्लास का माहौल है। गुरूवार को शाम तक सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। दो दिनों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है। 15 अगस्त को लेकर भी इस बार खास तैयारी की जा रही है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से राष्ट्रीय तिरंगा लहरा रहा है। 15 अगस्त पर ध्वजारोहण व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल शहर के आरएमके मैदान सज धजकर पूरी तरह से तैयार है। सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रभारी मंत्री सह खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड होगा। इसके बाद प्रभारी मंत्री जिलावासियों को संबोधित करेंगे। दूसरी ओर आरएमके मैदान में ध्व...