बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- अंसारी रोड पर पुरानी जेल स्थित बिजलीघर पर शुक्रवार को छह घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। एसडीओ जयदीप कंडारी ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत वीसीबी लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हॉस्पिटल रोड एवं अंसारी रोड फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शटडाउन के दौरान अंसारी रोड चौराहा, शेख सराय, साठा रोड, हॉस्पिटल रोड, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, कोर्ट रोड, अंबर सिनेमा सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...