रामपुर, जनवरी 23 -- रामपुर। शुक्रवार को मौसम में परिवर्तन हो गया। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और सर्द हवाएं चल रही हैं। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है। इससे पहले तीन दिनों तक जिले का मौसम बढ़िया रहा था और दिन में निकल रही चटख धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। मौसम विभाग ने आज व कल में जिले में बारिश होने का अनुमान जताया है, इससे ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...