गाजीपुर, सितम्बर 21 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की अदम्य शौर्य गाथा को नमन करते हुए प्रयागराज स्थित 50वीं रेड ईगल डिवीजन उनकी डायमंड जुबली 22 सितम्बर को गाज़ीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र स्थित धामूपुर शहीद पार्क में मनाने जा रही है। इस अवसर पर गांव का हर कोना वीरता और देशभक्ति के रंग में रंगेगा। डिवीजन की ओर से लेफ्टिनेंट आदित्य सिंह के नेतृत्व में 15 जांबाज़ जवानों की 231 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा 19 सितम्बर को प्रयागराज से रवाना हो चुकी है, जो 22 सितम्बर को शहीद के पैतृक गांव धामूपुर पहुंचेगी। फिलहाल शहीद पार्क पूरी तरह से आर्मी की छावनी में तब्दील हो चुका है। शहीद के बड़े पुत्र जैनुल हमीद ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बड़े फख्र की बात है कि मेरे पिता की याद में रेड ईगल ड...