उरई, दिसम्बर 21 -- उरई। जिला सेवायोजन कार्यालय व अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा प्रा आईटीआई अकोढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन 22 दिसंबर को कॉलेज प्रांगण में किया जाएगा। रोजगार मेले में योग्य छात्रों को देश की विभिन्न कम्पनी रोजगार देने के लिए प्रतिभाग कर रही है। यह जानकारी कॉलेज उपप्रबंधक डॉ प्रियंक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा प्रा रोजगार मेला में आए अभ्यर्थियों की जाएगी। वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्रा ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल में पंजीयन कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...