रुद्रपुर, जनवरी 21 -- पंतनगर, संवाददाता। रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 104/आर (ओएचई), किलोमीटर 53/10-11 पर मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार (आज) सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। यह फाटक रुद्रपुर और हल्द्वानी रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित है। रेलवे प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक फाटक से किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मरम्मत कार्य के दौरान रेल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए फाटक को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यातायात व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया है। इस दौरान रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले समस्त वाहन पंतनगर-लालकुआं मार्ग से संचालित किए जाएंगे। पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा मौके पर आवश्यक पुल...