भागलपुर, अक्टूबर 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा शुक्रवार को रिटायर हो जाएंगे। इसके साथ ही जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का पद खाली हो जाएगा। डॉ. हेमशंकर शर्मा दूसरे ऐसे चिकित्सक-शिक्षक हैं, जिन्होंने जिस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई की और वहीं के प्राचार्य बन गये। डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा पहले ऐसे चिकित्सक-शिक्षक हैं, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस किया और यहीं के प्राचार्य की कुर्सी तक पहुंचे। चूंकि विधानसभा चुनाव बिहार के मद्देनजर आचार संहिता लागू है, ऐसे में पटना से नए प्राचार्य घोषित होने की संभावना कम है। वहीं चर्चाओं की माने तो अगर पटना से कोई आदेश नहीं आता है तो प्रभारी प्राचार्य के रूप में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविल...