प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। खुद को सनातनी प्रचारक कहने वाली हर्षा रिछारिया शनिवार को संगम नगरी की श्रीकटरा रामलीला कमेटी से शक्ति सृजन यात्रा व युवाओं को एकजुट करने के अभियान को शुरू करेंगी। महाकुम्भ में निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ अमृत स्नान में शामिल हुईं हर्षा उस वक्त खूब चर्चा में आईं थीं। इस बार वो प्रदेश सरकार के नारी सशक्तीकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संगमनगरी पहुंची हैं। हर्षा ने एक कार्यक्रम में कहा कि जिस सृजन यात्रा की वो शुरुआत कर रही हैं, वो कोई पदयात्रा नहीं है। जिसकी कहीं से शुरुआत होगी और कई किलोमीटर तक वो चलेगी। यह महिलाओं के सशक्तीकरण का एक चिंतन है। प्रदेश सरकार जब इतना कुछ कर रही है तो हमारा भी दायित्व है कि कुछ करें। इसकी शुरुआत कटरा रामलीला कमेटी में शनिवार दोपहर एक बज...