मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मोरना। किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मोरना के महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज मैदान में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अविनाश पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अखिलेश शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष अजय राय क्षेत्रीय जनता को संबोधित करेंगे। कांग्रेसी नेता किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे, वहीं कल कांग्रेस नेता मीरापुर विधानसभा में सम्मेलन के लिए अपनी जमीन मजबूत करने को लेकर विचार विमर्श भी करेंगे। इस दौरान किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव राठी, विनोद गुर्जर, नेमपाल प्रधान, छोटू, कामिल नेता, सतीश सहरावत भोकरहेडीं आदि मौजूदरहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...