भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने वाली आशीर्वाद शिक्षण संस्थान द्वारा मंगलवार को मेगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। आनंदराम ढंढानिया सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा होगी। गोपाल कृष्ण झा के निर्देशन में पिछले 25 वर्षों से आशीर्वाद में एसएससी, रेलवे एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है, लेकिन इस संस्थान में नामांकन के लिए पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद उन्हें नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है। परीक्षा में कोई भी विद्यार्थी शामिल हो सकता है। यह नि:शुल्क व्यवस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...