कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज (वीएसएसडी कॉलेज) का 105वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। स्थापना दिवस पर कॉलेज में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें 2030 में उच्च शिक्षाः भारतीय मूल्य वैश्विक प्रतिमान पर मंथन होगा। समारोह के मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी होंगे। यह जानकारी मंगलवार को कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, संयोजक प्रो. आनंद शुक्ला और सह-संयोजक डॉ. अंशु सिंह सेंगर ने दी। प्रो. नीरू टंडन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और विशिष्ट अतिथि नीतू सिंह होंगी। कार्यक्रम में इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल यति का विमोचन किया जाएग...