भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा बुधवार को शहर भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर पूजा समितियों ने प्रतिमाओं की स्थापना मंगलवार देर रात तक कर दी। शहर के सोनापट्टी, खंजरपुर, सिकंदरपुर, परबत्ती, जरलाही, वारसलीगंज, भीखनपुर सहित विभिन्न मोहल्लों में गणेश पूजा समितियों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। वही बुधवार सुबह पूजा-अर्चना के साथ पट खोल दिए जाएंगे और श्रद्धालु बप्पा के दर्शन करेंगे। सोनापट्टी समिति सदस्य विष्णु शर्मा ने बताया कि भागलपुर में सबसे पहले गणेश पूजा यहीं से शुरू हुई थी। प्रतिदिन विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। वहीं परबत्ती में इस वर्ष 22वां पूजनोत्सव आयोजित किया जाएगा। सिकंदरपुर गजानंद क्लब की ओर से भगवान गणेश को 125 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया ...