अयोध्या, सितम्बर 22 -- अयोध्या। अग्रवाल भवन ट्रस्ट रजिस्टर्ड अयोध्या द्वारा सोमवार को रघुकुल सदन देवकाली में अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसेन की जयंती समारोह शाम छह बजे से आठ बजे तक श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों और समाज के प्रति समर्पित वरिष्ठजनों को सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर के मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता होंगे। जयंती समारोह की तैयारी में उपाध्यक्ष संजीव गोयल, हृषिकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित केडिया, मंत्री डॉ मनीष अग्रवाल एवं आशीष गर्ग लगे हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...