शामली, जुलाई 14 -- सावन मास लगते ही दिन प्रतिदिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। चौदह तारीख के बाद शहर से गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या में और इजाफा हो जायेगा। इसके चलते जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आज यानि 14 जुलाई की मध्यरात्रि से कांवड़ मार्ग से हल्के वाहनों के लिए भी रुट डायवर्जन लागू कर दिया जायेगा। इसमें कांवड़ियों के लिए निर्धारित मार्ग से हल्के चौपहिया वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया जायेगा, जबकि भारी वाहनों का रूट डायवर्जन पहले ही किया जा चुका है। 11 जुलाई से सावन मास प्रारंभ होते ही कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर रुट डायवर्जन किया गया है। तीन दिन गुजरने के बाद अब कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसलिए 14 जुलाई की मध्यरात्रि से कांवड़ मार्ग से हल्के वाहनों का भी रुट डायवर्जन लागू हो जायेगा। इसके लिए - पानीपत...