कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को हुई। यह जांच बुधवार को भी होगी। बुधवार को ही नामांकन वापसी भी की जा सकेगी। इसके बाद 15 जनवरी को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 16 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है। इसमें 96 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए हैं। अध्यक्ष पद के लिए सात और महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आठ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए पांच, मंत्री पद के लिए 11, कोषाध्यक्ष के लिए छह, संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए पांच, संयुक्त मंत्री प्रकाशन के लिए छह और संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए पांच दावेदारों ने पर्चे भरे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राम अवतार महाना हाल में नामांकन पत्रों की जां...