हापुड़, जुलाई 16 -- इंटरनेट युग में पहुंच चुकी युवा पीढी आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 60 गांवों में 1500 साल पुरानी परम्परा को निभाती आ रही है। महाराणा प्रताप के वंशजों के घर पर सावन महीने की पंचमी को पूजने वाली छड़ी का पूजन 60 गांवों के संस्थापक रहे ठाकुर दुर्गा सिंह के घर विधिवत ढंग से मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। यह छड़ी 54 दिन तक गांव-गांव जाएगी। जिसके बाद धौलाना में एक मेले का आयोजन किया जाता है। जहां पर श्रद्धा और आस्था की बयार बहती है। 1500 साल पहले महाराणा प्रताप ने शुरू की थी परम्परा- महाराणा प्रताप की 17 वीं पीढी के ठाकुर विजय सिंह सिसौदिया बताते हैं कि इसी परंपरा के साथ महाराणा प्रताप के साथ युद्ध के समय हुए दुखों को याद किया जाता है। क्योंकि तब भी यह परम्परा सभी को एकजुट कर भगवान गोरखनाथ को प्रसन्न करने और एक स्थान पर एकत्र ...