अयोध्या, जनवरी 24 -- अयोध्या, संवाददाता। जिले भर में शनिवार की भोर बूंदाबांदी हुई। धूप निकलने से तापमान पर कोई खास असर नही हुआ। मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। किसानों को मौसमी बारिश का इंतजार था जो नही हो रही है। हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चहरे पर मायूसी देखी जा सकती है। उन्हें उम्मीद थी कि शायद कुछ देर के लिए बूंदाबांदी ही सही तेज हो जाती तो यह पानी उनकी फसलों के लिए अमृत समान होता। लेकिन भोर में कुछ देर के लिए पानी की बूंदे गिरीं जिससे फसलें पूरी तरह भींग भी नही पाई। किसान बताते हैं कि अरहर, चना, सरसों, मसूर के ऊपर से फव्वारा के रूप में हल्की सिंचाई की जरूरत होती है। इसलिए इन फसलों पर बारिश का पानी संजीवनी माना जाता है। लेकिन अधिक बरसात होने पर फसल चौपट भी हो जाती है। इसलिए इन फसलों को मध्यम ब...